कैसे करें? क्रैश विंडोज से डाटा रिकवर
Hello friends !!!!
हमारा जो आज का टॉपिक हैं बहोत ही important और intresting
है जो की लगभग सभी लोग
जानना चाहते और कई लोगो ने मुझे मेल करके पूछा भी है की क्या
यह possible है की हम अपना डाटा recover कर सकते जब की हमारा computer बूट भी नहीं
हो रहा हो | तो चलिए आज आपकी इस क्यूरोसिटी का The end कर ही दिया जाये |
वेसे यह 100% possible है की आप अपना डाटा और यहाँ तक की
hardisk का पूरा डाटा को आप recover कर सकते हो इस तरह की recovery को Recover
like a forensic expert भी कहा जाता है बस शर्त यह हे की आपने अपनी सभी drives को
फोर्मेट नहीं किया हो | तो चलिए बिना time वेस्ट किये देखते है की ये केसे किया जा
सकता है|
कई बार एसा होता है की window क्रेश हो जाने से हमारा
computer बूट नहीं हो पाता because
उस time computer के पास कोई plateform नहीं
होता की वो चालू हो सके | और जब हम
किसी shop पे लेके जाते है तो वो कहता है की “भईया
formate करना पड़ेगा” और हम ये सुन
कर निचे
से ऊपर तक हिल जाते है क्यूंकि हमारा इतना important डाटा गायब हो चूका होता
है, जो की आप वापस नहीं
लाये जा सकते हो | और कई बार इसी को recover करने क लिए
आप किसी shop वाले को मुहमांगी देने के लिए भी तैयार हो जाते है | पर आज के इस आर्टिकल को पढने के
बाद आप से मेरा ये वादा है की आपको कहीं shop पे जाने की जरुरत नहीं आप घर बेठे अपना डाटा recover कर सकते हो वो भी free of cost.
process शुरु करने से पहले हम कुछ tools के बारे में जा
लेते है जो हम इस process में use करने जा रहे है |
Linux Operating System (ubuntu)
जैसा की हम बचपन से सुनते आ रहे है की कोई भी computer बिना
softwear के एक डब्बे के
समान हे | Operating System ही है जो computer को palteform
provide करता है जिसकी
वजह से हम computer पे कोई भी काम कर पाते है | जैसे की windows
ये भी एक operating system है जो की अधिकतर pc में use किया जाता है |
windows की तरह linux भी एक operating system है | जिसकी
सबसे खास बात ये है की हम
इसे live mode या temperory operating system की तरह use
कर सकते है | जिसके कई सारे distribution हे like ubuntu, red hat , fedora. हम
यहाँ ubuntu डिस्ट्रीब्यूशन use करने वाले हैं |
हम ज्यादा डिटेल में नहीं जाते है अगर आपको Linux operating
systems के बारे में डिटेल में
Universal USB Installer (UUI)
यह एक टूल है जिसका use करके हम किसी भी linux operating
system को pandrive में
burn कर सकते है और bootable pandrive की तरह उसे कर सकते
हैं | हम यहाँ इसका use
ubuntu operating
system को burn करने क लिए use करेंगे इस टूल को download करने क
लिए आप यहाँ
click करके download सकतें हैं |
तो चलिए हम अपना process of Recovery को शुरु करते हैं |
तो इस process को पूरा करने के लिए हमें ज्यादा कुछ नहीं बस
एक computer या laptop और
pandrive जो की minimum 4GB का हो या कोई CD – DVD जिसका
use भी आप ubuntu को burn करने क लिए कर सकते है हम ने यहाँ pandrive use किया हे
क्यूंकि pandrive से ये पूरा process थोडा जल्दी हो जायेगा |
और इसके साथ ही आपको एक softwear जिसका नाम है Universal
USB Installer (UUI) जो
की आप यहाँ पे click करके डाउनलोड कर सकते है जिसकी साइज़ लगभग 1.5 MB हे और
साथ ही कोई भी linux distribution जेसे की ubuntu, red hat, fedora operating
system की
image फाइल जो आप यहाँ click करके download कर
सकते है | हम यहाँ ubuntu को use कर रहें हैं अगर आप चाहे तो ये use कर सकते है |
Step 1
जब window क्रेश हो जाती है तो यहाँ computer के पास कोई
plateform नहीं होता है जिसके
कारन ही आपका
system boot नहीं हो पाता है |
Step 2
इस प्रकार अब आप computer में Universal USB Installter को ओपन करे
और उसमे linux
डिस्ट्रीब्यूशन ubuntu को select करे फिर browse opetion के साथ उस image फाइल को सलेक्ट करे और साथ ही
pandrive को सेलेक्ट करे फिर उसके बाद create करदें | थोड़े समय बाद आपका pandrive
bootable हो जायेगा जिसका use हम next step में इस bootable pandrive का use boot
करने के लिए करेंगे |
अगर आपके क पास ubuntu की कोई CD – DVD हे जो आपने पहले से
ही burn कर रखी हे तो आप pandrive की जगह इसका भी इस्तमाल कर सकते हैं |
Step 3
ये आपके BIOS
firmware पे dipend करता है | यहाँ कुछ common keys हैं जिससे आप boot
menu में
enter कर सकते हैं F11, F12, Dell (setup), Esc और usb se boot कर सकते हैं |
इसके बाद आपको एक pop up दिखेगा जहाँ आपको कुछ लिस्ट दी
होगी जिसमे आपका pandrive भी होगा
आपको यहाँ “USB Storage Device” को सेलेक्ट करना
है इसके बाद थोडा वेट करे | कुछ time बाद आपका
pc pandrive से बूट होने लगेगा |
Step 4
थोड़ी ही देर बाद आपको ubuntu की welcome screen दिखाई देगी जो
कुछ इस तरह होगी |
यहाँ आपको install ubuntu पे click करना हे इसके बाद एक और
window ओपन होगी जो कुछ
इस तरह होगी यहाँ आपको “ Try Ubuntu” पे click करना हे इस
पर click करते ही आप
ubuntu के live mode में enter हो जायेंगे बिना इसे install
किये | यहाँ कोई installation process नहीं है |
Step 5
अब आप कोई दूसरा pandrive या External Hardisc use कर के सबी
important डाटा copy
कर सकते हैं |
इसप्रकार इन steps को फॉलो कर के आप अपना डाटा recover कर
सकते हैं इस पुरे process को आप 1 से 2 घंटे में कर सकते है और अगली बार अपने डाटा का बैकअप जरुर रखे ताकि
आपको कोई problems ना हो | और अगर कोई problem
हो भी जाती है तो आप हमसे कमेंट के दवार संपर्क कर सकते है|
हमें अपना feedback जरुर दे ताकि हम इसे और improve कर सके
और better तरीके से परफॉर्म
कर सके जो की और भी हेल्पफुल होगा आपके लिए भी और
हमारे लिए भी आप अपना feedback
comment box में दे सकते हैं साथ ही अगर आपको और
कोई भी query है तो आप हमें वो भी
बता सकते है हम उसे जल्द से जल्द post करने की
पूरी कोशिश करेंगे |
- संतोष यादव
भीलवाड़ा, राजस्थान












No comments:
Post a Comment